‘द केरल स्टोरी’ सिनेमा हॉल में दस्तक दे चुकी है, फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है ,इस फिल्म मे कितनी सच्चाई दिखी

द केरल स्टोरी’ जैसे विषय को बड़े पर्दे पेश करना आसान नहीं था, लेकिन इस मामले में सुदिप्तो डिस्टिंक्शन के साथ पास हुए हैं.

अदा शर्मा हमेशा से अपनी फिल्मों को लेकर सेलेक्टिव रही हैं. इस फिल्म में अदा ने बेहतरीन एक्टिंग की है.

उन्होंने साउथ एक्सेंट का भी सही इस्तेमाल किया है. काफी सही तरह से अदा के साथ साथ योगिता और सोनिया ने भी अपने हिस्से के रोल को निभाया है.

फिल्म में बाकी के कलाकारों ने भी अपनी भूमिका से न्याय किया है. म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक का सही तरह से फिल्म में इस्तेमाल किया गया है.

केरल जैसे साक्षर शहर में चंद बातें बोलकर धर्मपरिवर्तन करवाना, लॉजिक से सोचा जाए, तो इम्पॉसिबल लगता है.

अगर आपको हिंसा देखना पसंद नहीं तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है. मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म सच्चाई पर आधारित है.

फिल्म के आखिर में उन्होंने कुछ प्रूफ दिए हैं और इसकी कहानी को सच्चा बताने का प्रयास किया है.

मेकर्स का दावा है कि केरल से 30000 से ज्यादा लड़कियां गायब हो चुकी हैं. अपने दावे पर वो कायम रहते हैं.

केरल की जिन तीन लड़कियों की कहानी फिल्म में बताई गई है, उनकी पहचान का खुलासा नहीं क्या है

इस फिल्म के लिए डाटा इकट्ठा करने की टीम की कोशिश फिल्म के आखिर में ऑडियंस के सामने पेश की गई है.