टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का सड़क हादसे में निधन हो गया है।

एक्ट्रेस वैभवी ने मात्र 32 साल में दुनिया को अलविदा कह दिया है ।

जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में प्रसिद्ध तीर्थन वैली जा रही थी।

इस दौरान तीर्थन से कुछ दूर पहले बंजार के शोजा के सिधवा में इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फीट नीचे गिर गई।

हादसे में एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत हो गई थी और गाड़ी में सवार उनके मंगेतर गंभीर रूप से घायल थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

बता दें कि वैभवी ने प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’ और ‘तिमिर’ (2023) में भी नजर आई थीं।

अभिनेत्री टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’,‘क्या कसूर है अमला का’ और डिजिटल सीरीज ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’ में भी काम किया था।

वैभवी ने टीवी सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई 2’ में जैस्मीन का किरदार निभाया था।

उनके निधन पर शो के डायरेक्टर J D मजेठिया ने शोक जताया है,उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में बताया कि हादसा उत्तर भारत में हुआ।

परिजन बुधवार सुबह करीब 11 बजे अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को मुंबई लाएंगे। वैभवी की आत्मा को शांति मिले।”