सोने की चाल... दुनिया में घटेंगी कीमतें:

सोने की चाल... दुनिया में घटेंगी कीमतें:

देश में बढ़ने के आसार, एक्सपर्ट्स से जानें, कहां जा सकते हैं भाव

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा- सोना 62 हजार तक जा सकता है।

क्योंकि, गांवों से मांग बढ़ेगी। 15% आयात शुल्क से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने का खास असर नहीं होगा।

रुपया कमजोर होने से सोने के लिए ज्यादा डॉलर देने होंगे।

सोना फिर ऑल टाइम हाई:57 हजार 362 रुपए पर पहुंचा, साल के आखिर तक 64 हजार रुपए तक जा सकती है कीमत

साल के पहले महीने यानी जनवरी में सोने की चमक लगातार बढ़ रही है और इसी का नतीजा है कि ये लगातार कीमत के कीर्तिमान बना रहा है।

एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 24 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोना 312 रुपए महंगा होकर 57 हजार 362 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच

दुनियाभर के 20 प्रमुख फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस और एनालिस्टों में से 13 का अनुमान है कि 2023 में सोने की कीमत 5-22% घटेगी। इनमें वर्ल्ड बैंक, क्रेडिट सुइस और कैपिटल इकोनॉमिक्स जैसे बड़े संस्थान शामिल हैं।

एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 24 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोना 312 रुपए महंगा होकर 57 हजार 362 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

also read

also read