Weather News : अगले 7 दिनों तक पूर्वाेत्तर भारत में मूसलाधार बारिश, चक्रवाती हवाओं का खतरा...

- Rohit banchhor
- 17 Feb, 2025
आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
Weather News : नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वाेत्तर भारत के लिए भारी बारिश और चक्रवाती हवाओं की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बन रही चक्रवाती स्थिति के कारण असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम समेत कई राज्यों में 15 से 21 फरवरी तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। 19 फरवरी को असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश का अनुमान है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है।
Weather News : उत्तर भारत में बदलता मौसम-
उत्तर भारत में फरवरी के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे मैदानी इलाकों में दिन में तेज धूप के कारण गर्मी महसूस हो रही है, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है। 19-20 फरवरी को इन राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
Weather News : राजस्थान से लेकर पंजाब तक बारिश के आसार-
राजस्थान में 17 से 19 फरवरी के बीच भारी बारिश का अनुमान है, जबकि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19-20 फरवरी को बारिश की संभावना है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन सुबह और रात में हल्की धुंध छाने की संभावना है।
Weather News : बारिश और चक्रवात से बचाव के उपाय-
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। पूर्वाेत्तर राज्यों में भारी बारिश के कारण सड़कों और रेलवे लाइनों के बंद होने की आशंका है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। स्थानीय प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।