खेल डेस्क : भारत के खिलाफ शनिवार को हुए मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का मुँह देखने को मिला. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 8-0 पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. भारत की जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाया. वहीं, मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली से भारतीय टीम की जर्सी भेंट स्वरूप हासिल की. इस दृश्य को देखकर दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम नाराज हो गए हैं.
कोहली और बाबर के दोस्ताना अंदाज को देखकर खफा हुए वसीम अकरम ने बाबर के इस हरकत को गलत करार दिया है. एक प्रोग्राम में वसीम ने कहा कि, “मैं कह रहा हूं, आप बड़ा मैच हारे हैं, आपको ऐसा कुछ पर्सनल लेवल पर करना चाहिए था, ना कि कैमरे के सामने, आज ऐसा करने का दिन नहीं था.. यदि आपके चाचा के बेटे ने आपको कोहली की शर्ट लाने के लिए कहा है – तो आपको ड्रेसिंग रूम में जाकर कोहली से उनकी टी-शर्ट लेनी चाहिए थी.”