सैलरी नहीं मिलने से परेशान हमीदिया के वार्ड बॉय टेक्नीशियन, हॉस्पिटल के बहार धरना जारी, उपचार व्यवस्था चरमराई
भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों ने पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने के विरोध में आज हड़ताल शुरू कर दी है। करीब 500 वार्ड बॉय और टेक्नीशियन सुबह 7 बजे से अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं। अस्पताल में रोजाना 2500 से अधिक ओपीडी होती है और 60 से ज्यादा ऑपरेशन होते हैं, जिसके बावजूद कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है।
कर्मचारियों का कहना है कि दिवाली के समय तीन महीने का वेतन बड़ी मुश्किल से दिया गया था, लेकिन अब फिर दो महीने का वेतन रोक लिया गया है। इसके चलते उनका आर्थिक संकट और गहरा गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें महंगाई के इस दौर में सिर्फ 8 हजार रुपये महीने मानदेय दिया जा रहा है, और वह भी समय पर नहीं मिल रहा है।
वहीं, अस्पताल के अधीक्षक सुनीत टंडन ने कहा कि हड़ताल जैसी कोई बात उनके सामने नहीं आई है। उनका कहना था कि गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ने एजाइल कंपनी को पिछले तीन महीनों से पेमेंट नहीं किया है, जिससे कंपनी ने कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है।
कंपनी पर जीएमसी की 15 करोड़ रुपये से अधिक की रकम बकाया है। पिछली बार जब कर्मचारियों ने हड़ताल की थी, तो कंपनी को 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, जिसके बाद ही कर्मचारियों का वेतन जारी किया गया था। हालांकि, इस दौरान दिवाली बोनस नहीं दिया गया था। कर्मचारियों ने इससे पहले कई बार कंपनी को पत्र लिखकर शिकायत की थी, लेकिन कंपनी ने केवल आश्वासन दिया था।