Vivo Y100i 5G: चीन की सबसे प्रसिद्ध कंपनी वीवो (Vivo) आज भारतीय मार्केट पर राज कर रही है। क्योंकि वीवो कंपनी की मोबाइल भारत में बहुत ज्यादा बिकते हैं। वीवो कंपनी अपने कस्टमर के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन लेकर आती रहती है।अब हाल ही में वीवो कंपनी ने चीन के अंदर Y सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y100i 5G को लॉन्च कर दिया है।
Vivo Y100i 5G: काफी सारे लोग इस फोन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फाइनली कंपनी ने इसे लॉन्च कर लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी है।यह फोन 12 जीबी रेम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। तो चलिए देखते हैं कि फोन में आपको और कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Vivo Y100i 5G:वीवो कंपनी की तरफ से अपना नया 5G स्मार्टफोन काफी दमदार फीचर्स के साथ लांच किया गया है। इसके अंदर आपको 6.65 इंच की LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ आती है।
Vivo Y100i 5G:Vivo Y100i कैमरा
Vivo Y100i 5G: Vivo Y100i 5G मे आपको शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसके अंदर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के अंदर 8 मेगापिक्सल का सामने की तरफ सेल्फी सेंसर भी दिया जाता है।
Vivo Y100i 5G: Vivo Y100i की दमदार बैटरी
Vivo Y100i 5G: कंपनी ने आपका यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए फोन के अंदर 5000 mAh की दमदार बैटरी दी है, जो 44 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। फोन आपको दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में देखने को मिलेगा जिसमें पहला ब्लू है और दूसरा पिक। कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत चीनी युआन के अंदर 1599 रखी है जिसको अगर भारतीय रुपयों में कैलकुलेट किया जाए तो तकरीबन 19000 रुपए के आसपास बैठती है।
Vivo Y100i 5G हालांकि, मार्केट में अभी तक यह फोन बिक्री के लिए नहीं आया है 28 नवंबर 2023 को यह फोन मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगा। भारत में भी इसकी जल्द ही बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।