Breaking News
Vivo Diwali Offer
Vivo Diwali Offer

Vivo Diwali Offer: सिर्फ 100 देकर घर ले जाएं Vivo के ये धांसू फोन, 10000 का कैशबैक भी मिलेगा!

 

Vivo Diwali Offer:दोस्तों, अगर आप लोग दीपावली से पहले अपने घर में एक नया स्मार्टफोन (Smartphone) लाने का विचार कर रहे हैं तो VIVO कंपनी ने आपका यह सपना पूरा कर दिया है।अब आप लोग फेस्टिव सीजन (Festival Season) सेल में डिस्काउंट के साथ-साथ कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) का भी फायदा उठाकर बहुत ही कम कीमत के अंदर वो के महंगे महंगे फोन खरीद सकते हैं।

Vivo Diwali Offer:जहां एक ओर फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) जैसी ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनी अपने ग्राहकों को दीपावली से पहले शानदार डिस्काउंट के साथ प्रोडक्ट परचेज करने का अवसर दे रही है।इसी चीज को ध्यान में रखते हुए अब वीवो कंपनी भी आगे आई है और उसने दीपावली के त्योहार पर फेस्टिवल सीजन सेल आयोजित की है।इस सेल के अंदर आप वीवो कंपनी के महंगे फोन बहुत ही किफायती कीमत के अंदर खरीद पाएंगे।

 

Vivo Diwali Offer:इन स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर

Vivo Diwali Offer:Vivo कंपनी आपको Vivo X90 सीरीज, Vivo V29 सीरीज और Vivo Y सीरीज पर ऑफर दे रही है।वीवो कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर की शुरुआत 1 नवंबर से कर दी है जिसका फायदा आप 15 नवंबर तक ले सकते हैं।हाल फिलहाल में वीवो कंपनी (Vivo Company) के जितने भी स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं उनको न्यू टेक्नोलॉजी के आधार पर तैयार किया गया है।

 

Vivo Diwali Offer:शानदार डिस्प्ले के साथ-साथ उसमें आपको कैमरा क्वालिटी (Camera Quality) भी काफी दमदार मिल जाती हैं।वीवो कंपनी अपने जिन फोंस पर आपको दिवाली पर ऑफर प्रोवाइड कर रही है उन सभी में आपको एचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले (HD Touch Screen Display) मिलेगी। इसके अलावा सभी फोन 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आते है।

 

Vivo Diwali Offer:Vivo कंपनी का दिवाली डिस्काउंट ऑफर

 

Vivo Diwali Offer:अगर दीपावली पर वीवो कंपनी के सबसे ज्यादा डिस्काउंट देने वाले फोन की बात करें तो वह Vivo X90 और Vivo V29 है। अगर आप लोग ICICI, Yes Bank, Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो इन दोनों ही फोन की खरीद पर आपको ₹4000 तक का कैशबैक ऑफर मिलने वाला है।सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इन दोनों ही मोबाइल फोन को मात्र 101 रुपए के शगुन के साथ अपने घर ले जा सकते हैं। बाकि जितना भी पैसा बचेगा वह आपको EMI के माध्यम से पे करना होगा।