खेल डेस्क : भारत के रन मशीन के नाम से महशूर विराट कोहली का आज जन्म दिन है. कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मन रहे है. विराट अपने जन्मदिन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में आठवीं जीत दर्ज कर फैंस को तोहफा देने चाहेंगे.
आज रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है. फैंस आज उम्मीद लगाए बैठे है कि विराट कोहली अपना 49वां वनडे शतक लगाकर दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। भारत आज आठवीं जीत के साथ 16 अंक हासिल करना चाहेगी.
जानकारी के अनुसार बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस अहम मुकाबले और कोहली के जन्मदिन पर आतिशबाजी और लेजर शो की भी योजना बनाई है साथ ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में एक केक भी भेजेगा.
बता दें लीडिंग रन स्कोरर में विराट कोहली 442 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (402 रन) पांचवें स्थान पर हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सात मैचों में 545 रन के साथ टॉप स्कोरर हैं.