Create your Account
Virat Kohli: विराट कोहली की एंट्री से गूंज उठा अरुण जेटली स्टेडियम, लेकिन फ्लॉप शॉ के बाद मैदान पर पसरा सन्नाटा


Virat Kohli: नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में दिल्ली और रेलवे के बीच मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दर्शकों की सबसे बड़ी उम्मीद भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली थे, जो रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद खेलने उतरे। जैसे ही कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे, पूरा स्टेडियम "कोहली-कोहली" के नारों से गूंज उठा। लेकिन कुछ ही मिनटों में स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया, जब वह मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए।
Virat Kohli: कोहली की वापसी पर फैंस का जबरदस्त क्रेज
रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। दिल्ली ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 41/1 का स्कोर बनाया था, जिसमें यश ढुल और सनत सांगवान नाबाद थे। दूसरे दिन, यश ढुल 32 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे। स्टेडियम में मौजूद 10,000 से ज्यादा दर्शक कोहली को देखने पहुंचे थे।
लेकिन कोहली का बल्ला ज्यादा देर तक नहीं चला और वह हिमांशू सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
कोहली की 15 गेंदों पर 6 रन की पारी के बाद स्टेडियम में निराशा का माहौल था। कई फैंस तो उनके आउट होते ही स्टेडियम छोड़कर जाने लगे। रणजी में कोहली की पिछली उपस्थिति नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ थी, लेकिन इस बार उनकी वापसी फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी।
Virat Kohli: दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबला: गेंदबाजों का जलवा
इससे पहले, दिल्ली के तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रेलवे को 66/5 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। हालांकि, उपेंद्र यादव (89) और कर्ण शर्मा (50) ने मिलकर 104 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। उपेंद्र जब अपने तीसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, तब उन्होंने सुमित माथुर की गेंद पर लॉन्ग ऑफ में कैच थमा दिया। उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाते हुए दर्शकों को रोमांचित किया।
दिल्ली की ओर से सैनी और सिद्धांत ने 3-3 विकेट, जबकि ग्रेवाल ने 2 विकेट झटके।
पहले दिन स्टेडियम में 12,000 से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी ने इस रणजी मुकाबले को एक अलग ऊंचाई दी थी। विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और स्टेडियम में जबरदस्त माहौल बनाया। हालांकि, उनकी छोटी पारी ने फैंस को निराश जरूर किया, लेकिन उनकी मौजूदगी ने घरेलू क्रिकेट को नई रोशनी दी है।
Related Posts
More News:
- 1. Raipur City News : सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी एपी त्रिपाठी जेल में ही रहेंगे, जानें क्या है वजह...
- 2. दिल्ली चुनाव नतीजे, भाजपा रुझानों में काफी आगे, नेताओं ने किया 'डबल इंजन सरकार' का दावा
- 3. Municipal Elections 2025 : रायपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, 60 वार्डों पर कब्जा...
- 4. US Deported Indians: अवैध अप्रवासी भारतीयों का डिपोर्टेशन शुरू, C-17 मिलिट्री प्लेन से भेजा भारत, आज पहुंचेगा पहला जत्था
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.