Breaking News

विराट को मिला पूर्व दिग्गज क्रिकेटर (cricketer) का साथ

 स्पोर्ट्स ,टीम इंडिया पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मदनलाल ने विराट कोहली के टी-20 में कप्तानी छोड़ने के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि विराट पर कप्तानी छोड़ने का कोई दबाव नहीं था, सारा मामला वर्कलोड का है। कोहली के इस ‘विराट’ फैसले पर समाचार एजेंसी  मदनलाल ने कहा, ‘उन पर ऐसा कोई दबाव नहीं था और मैं उनके फैसले की सराहना करता हूं। वह आज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आईपीएल) के कप्तान भी हैं। काम के बोझ को देखते हुए यह उनका अच्छा निर्णय है। वह इस समय अपने करियर के चरम पर हैं, जो उनके और टीम के लिए अच्छा है।’

जब पूर्व ऑलराउंडर से पूछा गया कि ‘सचिन तेंदुलकर ने भी दबाव में कप्तानी छोड़ी थी’ के सवाल मदन लाल ने कहा, ‘कोहली ने कप्तानी नहीं छोड़ी है क्योंकि उन्होंने एक टीम बनाई है और टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को नंबर एक पर ले गए, इसलिए यह छोड़ने के बारे में नहीं है। यह सब वर्कलोड को लेकर है और वहां सभी पर दबाव है

और आपको इससे निपटने की दरकार है।’ मदन लाल ने आगे कहा कि मौजूदा समय में रोहित शर्मा टी-20 कप्तानी के लिए सही उम्मीदवार हैं और भविष्य में भारतीय टीम का अगला कप्तान केएल राहुल हो सकते हैं। बता दें कि मदनलाल राहुल को टी-20 कप्तान बनाए जाने के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि रोहित पहले से इस कतार में हैं और उनके बदले किसी और को फिलहाल नहीं बनाना चाहिए, इससे टीम खराब होगी और हां राहुल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।