Viral News: चर्चा में तस्वीर..मुलाकात हुई..बात भी हुई, जानें मोदी जी ने ऐसा क्या कह दिया कि खिलखिला पड़े मूणत और चंद्राकर, लगने लगे ये कयास

- Pradeep Sharma
- 30 Mar, 2025
Viral News: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार का मामला सरकार बनने के बाद से लटका हुआ है। सरकार में मंत्री के दो पद लंबे समय से खाली हैं जिन पर नियुक्तियां होना है। पहले खबर आई थी कि स्थानीय निकाय चुनाव के बाद कैबिनेट विस्तार हो
रायपुर। Viral News: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार का मामला सरकार बनने के बाद से लटका हुआ है। सरकार में मंत्री के दो पद लंबे समय से खाली हैं जिन पर नियुक्तियां होना है। पहले खबर आई थी कि स्थानीय निकाय चुनाव के बाद कैबिनेट विस्तार होगा। जिन्हें मंत्री बनाना है उनकी लिस्ट फाइनल हो चुकी है, केवल ऊपर से हरी झंडी का मिलने का इंतजार है।
Viral News: संगठन की ओर खबरें आ रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरा के तत्काल बाद नवरात्रि में कैबिनेट विस्तार पूरा हो जाएगा। इसी के साथ आज माना एयरपोर्ट में छत्तीसगढ प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमानतल पर स्वागत करने पहुंचे पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अजय चंद्राकर के साथ पीएम मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
Viral News: तस्वीर में साफ दिख रहा है कि जैसे ही पीएम के स्वागत करने में इन दोनों की बारी आई मोदीजी ने काफी आत्मीयता से उनके मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा, कुछ बात भी हुई जिसके बाद पीएम की बात से इनके चेहरे की हंसी छा गई। तभी इस फोटो को किसी ने क्लिक कर लिया और पीएम से संग दोनों की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी।
Viral News: बता दें कि विष्णुदेव सरकार के होने वाले कैबिनेट विस्तार में पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अजय चंद्राकर मंत्री पद के प्रबल दावेदार रहे हैं। इनके अलावा कुछ और नाम भी इस दौड़ शामिल हैं। फिलहाल अभी तो इसी तस्वीर को लेकर संभावित सूची की चर्चा बीजेपी के हलकों में चल रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कैबिनेट विस्तार कब तक होता है और किसका नंबर लगता है।