Create your Account
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल, फरक्का-आज़िमगंज खंड पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित


- Pradeep Sharma
- 12 Apr, 2025
Violent protests against Waqf law: पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में वक्फ कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान वाहनों में आग लगा दी और सड़क एवं रेल यातायात को बाधित कर दिया।
कोलकाता। Violent protests against Waqf law: पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में वक्फ कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान वाहनों में आग लगा दी और सड़क एवं रेल यातायात को बाधित कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Violent protests against Waqf law: उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के सुती में प्रदर्शन हिंसक हो गया, जब निषेधाज्ञा के बावजूद प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया, जुलूस के दौरान पुलिस वैन और सार्वजनिक बसों को आग लगा दी।
Violent protests against Waqf law: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, समस्या तब शुरू हुई जब जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हुए और वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने शमशेरगंज में डाकबंगला मोड़ से सुतिर सजुर मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के एक हिस्से को अवरुद्ध कर दिया।
Violent protests against Waqf law: उन्होंने कहा, प्रदर्शन तब हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वैन पर पथराव किया। इसके परिणामस्वरूप पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, जिसमें लगभग 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Violent protests against Waqf law: अधिकारी ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर बम जैसे पदार्थ फेंके जिसके बाद पुलिस ने अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया और बाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
Violent protests against Waqf law: एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हिंसा के बीच कुछ पुलिसकर्मियों को पास की एक मस्जिद में शरण लेनी पड़ी। वहीं, जिला प्रशासन ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
Violent protests against Waqf law: अधिकारियों के अनुसार मालदा में प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर धरना दिया जिससे ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि पूर्वी रेलवे के फरक्का-आज़िमगंज खंड पर भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।
Related Posts
More News:
- 1. Big Accident : कार और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, एक की ही परिवार के 5 की मौत...
- 2. Raipur City News : रायपुर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की CM साय को चिट्ठी: 796 रिक्त पुलिस पदों पर भर्ती और अतिरिक्त बल की मांग
- 3. वायरल न्यूज: पत्नी का कटा सिर लेकर साइकिल से थाने पहुंचा पति, बोला...गिरफ्तार कर लो साहब, पुलिसवालों के भी उड़े होश
- 4. Mahakaal Darshan: घर बैठे करें बाबा महाकेलश्वर के दर्शन, देखें लाइव
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.