vidhansabha chunav 2023 : अविनाश चंद्रवंशी /रायपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को दिनभर नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस दौरान अभनपुर से भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू के नामांकन को चुनौती देते हुए कुछ मुद्दों पर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता धनेन्द्र साहू ने रिटर्निंग आफिसर के सामने आपत्ति प्रस्तुत की थी।
vidhansabha chunav 2023: जिसके जवाब में इंद्रकुमार साहू ने अपना पक्ष रखा। दोनों पक्ष को सुनने के बाद रिटर्निंग अफसर ने आपत्तियों का निराकरण कर भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू के नामांकन को वैध घोषित किया है। इस दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय में भाजप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा रहा , जैस ही इंद्रकुमार साहू के नामांकन को रिटर्निंग अफसर ने वैध घोषित किया वैसे ही बीजेपी जिंदाबाद “अब नई सहिबो , बदल के रहिबो” की जोर दार नारे की गूंज हुई।
read more : CG Politics:कांग्रेस विधायक के भाजपा में शामिल होने से मचा सियासी हड़कंप, महाराज बोले- ये मेरी घर वापसी
vidhansabha chunav 2023 :नामांकन के निराकरण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए इंद्रकुमार साहू ने कहा कि इस बार अभनपुर में बदलाव की बयांर चल रही है। उनके प्रतिद्वंद्वी व कांग्रेस के विधायक कितना भी प्रयाश कर लें लेकिन सच को दबाया नहीं जा सकता। नामांकन स्थल में जमा उनके समर्थको और मतदाताओं की भीड़ ये साफ़ बता रही है कि अभनपुर की जनता कांग्रेस के उक्त आ चुकी है ,और इस बार एक सामान्य किसान परिवार के उम्मीदवार को अभनपुर का नेतृत्व सौपने के लिए तैयार है.