घनी आबादी वाले इलाके में जंगली जानवर का आया वीडियो, इलाके में दहशत
- Rohit banchhor
- 18 Nov, 2024
इस क्षेत्र का दौरा किया और करीब एक घंटे बाद उन्हें खंडहर में एक सियार जैसी आकृति का जानवर दिखाई दिया।
MP News : भोपाल। पुराने शहर के घनी आबादी वाले इलाके से एक जंगली जानवर का वीडियो सामने आया है, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। यह वीडियो ओल्ड चिरायु, यानी पीर गेट के पास स्थित नक्कार खाने के खंडहर का बताया जा रहा है। इलाके के लोग इसे लेकर विभिन्न दावे कर रहे हैं दृ किसी का कहना है कि यह सियार है, तो कोई इसे लोमड़ी मान रहा है। एनिमल लवर अयान खान ने बताया कि उन्होंने सूचना मिलने के बाद इस क्षेत्र का दौरा किया और करीब एक घंटे बाद उन्हें खंडहर में एक सियार जैसी आकृति का जानवर दिखाई दिया।
MP News : उन्होंने बताया कि इलाके के लोगों के मुताबिक, यह जानवर पिछले एक सप्ताह से रात के समय इलाके में घूमते हुए देखा जा रहा था। अयान खान के मुताबिक, इस जानवर ने इलाके में दो बिल्लियों को भी मार डाला है, जिससे लोगों में और अधिक डर फैल गया है। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी है, और अब वन विभाग की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है।
MP News : समरधा रेंजर शिवपाल पिपरदे ने कहा कि वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा जाएगा और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह जानवर लोमड़ी है या सियार, और यह किस इलाके से आया है। जांच के बाद ही इस जंगली जानवर की पहचान हो सकेगी और स्थानीय निवासियों को सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी। फिलहाल, इलाके में दहशत बनी हुई है और वन विभाग के कदम उठाने का इंतजार किया जा रहा है।