अविनाश चंद्रवंशी /रायपुर। विजयादशमी के दिन रक्षित केंद्र रायपुर में शस्त्र पूजा की गई .दशहरा के अवसर पर रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस लाइन के रक्षित केंद्र में शस्त्र पूजा की. इस दौरान रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अफसर और पुलिस बल मौजूद रहे. सभी पुलिस अधिकारियों ने अपने वाहनों की भी की पूजा अर्चना गई .इस दौरान SSP प्रशांत अग्रवाल ने सभी को विजयादशमी की बधाई दी.
विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. वही आज के दिन शास्त्र पूजा की भी मान्यता रहती है . पुलिस विभाग भी अपने शास्त्रों की पूजा करते है . पुलिस लाइन रक्षित केंद्र में शस्त्र पूजा की गई . विधि विधान के साथ पूजा हवन कर रखिये की बलि भी दी गई .सभी की पुरानी परंपरा के अनुसार हवाई फायरिंग भी पुलिस अधिकारियों ने किया. वही अपने वाहनों की पूजा भी सभी अधिकारियों ने की.