अवैध शराब परिवहन में जप्त वाहनों को किया जाएगा राजसात
मुंगेली/रजनीश सिंह: मुंगेली में 05 सितम्बर 2024 कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब परिवहन में जप्त वाहनों को राजसात किया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि कलेक्टर ने जिले में अवैध शराब परिवहन के अंतर्गत 08 वाहनों को राजसात करने के निर्देश दिए हैं, इनमें शुभम वर्मा मोटर सायकल वाहन क्रमांक थाना पथरिया सीजी 04 एनपी 7954, लाजन पाटले थाना पथरिया मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 28 एम 9726, सुरेश कुमार घृतलहरे थाना लालपुर मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 10 इके 8553, किशन यादव थाना सरगांव मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 28 एल 3411, अजीत कुमार साहू थाना मुंगेली मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 28 एच 4583, पिंटू कुमार वर्मा थाना पथरिया मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 10 बीजी 4840, अमरनाथ थाना लोरमी वाहन क्रमांक सीजी 28 पी 3477 एचएफ डीलक्स तथा जितेन्द्र पहारे थाना जरहागांव सीजी 28 ई 4588 पैशन प्रो शामिल है।