Breaking News

Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग से मजदूरों के रेस्क्यू के लिए BRO की इन जांबाज महिलाओं ने पहाड़ पर बनाई सड़क, इनमें छत्तीसगढ़ की गीता देवी भी शामिल

 

देहरादून/रायपुर। Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू के लिए 9 दिन से लगातार कोशिश की जा रही है। BRO की महिला इंजीनियरों की टीम ने 1.5 किमी लंबे ट्रैक का निर्माण किया है।  इनमें छत्तीसगढ़ की 43 वर्षीय गीता देवी भी शामिल हैं।

 

 

 

Uttarkashi Tunnel Collapse: BRO के जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) की महिला मजदूरों ने पहाड़ी की चोटी तक जाने वाले 1.5 किमी लंबे ट्रैक का निर्माण किया। रविवार सुबह करीब 8:50 बजे सुरंग के बाहर जीआरईएफ कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप, जिसमें मुख्य रूप से महिलाएं शामिल थीं, अपने कंधों और हाथों पर फावड़े और निर्माण उपकरण से लैस होकर काम में जुट गई थीं। शाम तक अपने मिशन को पूरा करने के लिए उन्होंने अथक मेहनत की।

 

 

Uttarkashi Tunnel Collapse: BRO के जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स में 39 साल की उत्तरा देवी, सुमन देवी, पूजा कुमारी,कविता सिंह के साथ जीआरईएफ में 15 साल से अधिक समय तक सेवा देने वालों में छत्तीसगढ़ की 43 वर्षीय गीता देवी आदि शामिल हैं।

 

 

 

 

मिशन मोड में काम

 

Uttarkashi Tunnel Collapse: गीता देवी ने कहा कि पहाड़ों पर चढ़ना और सड़कें बनाना कठिन नहीं है। हम मिशन मोड में काम करते हैं और यही हमारा तरीका है। मनेरी साइट से ऑपरेशन में शामिल होने वाली एक अन्य जीआरईएफ महिला ने कहा कि हमने 1.5 किमी से अधिक लंबी सड़क बनाई है और अब केवल मशीन लाने की जरूरत है।