Breaking News
Uttar Pradesh Crime
Uttar Pradesh Crime

Uttar Pradesh Crime: दरोगा ने प्रेग्नेंट पत्नी को मारी गोली, दहेज के लालच में बना हैवान

 

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश। झांसी में एक दारोगा ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। दारोगा की पत्नी डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी। आरोपी दारोगा की सास ने दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उसने कहा कि शादी में 25 लाख रुपये कैश दिया था फिर भी आरोपी सोने की अंगूठी की मांग कर रहा था। पूरा मामला उल्दन थाना की बंगरा चौकी का है।

Uttar Pradesh Crime: चौकी प्रभारी शशांक मिश्रा ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को सर्विस रिवॉल्वर से तीन गोली मार दी। जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल हालत में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा की पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था।

Uttar Pradesh Crime: बीती रात को भी कहासुनी हुई, जिसके बाद शशांक ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी को तीन गोलियां मार दी। इसके बाद वहां से फरार हो गया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। फिलहाल, पुलिस आरोपी दारोगा शशांक मिश्रा की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।