Breaking News
:

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने यूक्रेन के जेलेंस्की को बताया 'बिना चुनाव का तानाशाह', शांति की सलाह दी

US President Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर तीखा हमला बोला है। ट्रम्प ने जेलेंस्की को "बिना चुनाव का तानाशाह" करार देते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द शांति स्थापित करनी चाहिए, वरना उनके पास देश ही नहीं बचेगा। यह बयान ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर उस समय दिया, जब कुछ ही घंटे पहले जेलेंस्की ने ट्रम्प के इस दावे का जवाब दिया था कि यूक्रेन 2022 में रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के लिए जिम्मेदार था। जेलेंस्की ने कहा कि ट्रम्प रूसी डिसइन्फॉर्मेशन के जाल में फंस गए हैं।

ट्रम्प ने 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, "बिना चुनाव का तानाशाह जेलेंस्की को तेजी से कदम उठाना चाहिए, वरना उनके पास देश ही नहीं बचेगा।" यह बयान तब आया जब जेलेंस्की ने बुधवार को कीव में ट्रम्प के यूक्रेन दूत कीथ केलॉग से मुलाकात की। जेलेंस्की ने कहा कि वह चाहते हैं कि ट्रम्प की टीम यूक्रेन के बारे में "अधिक सच्चाई" जाने। इससे एक दिन पहले ट्रम्प ने दावा किया था कि यूक्रेन ने रूस के साथ संघर्ष "शुरू नहीं करना चाहिए था।" जेलेंस्की ने ट्रम्प के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता केवल 4% होने की बात रूसी  का हिस्सा है। यूक्रेनी टीवी पर बोलते हुए जेलेंस्की ने कहा, "हमारे पास सबूत हैं कि ये आंकड़े अमेरिका और रूस के बीच चर्चा में हैं। दुर्भाग्यवश, राष्ट्रपति ट्रम्प इस डिसइन्फॉर्मेशन के माहौल में रह रहे हैं।"

कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियोलॉजी के ताजा सर्वे (फरवरी की शुरुआत) के अनुसार, 57% यूक्रेनी नागरिक जेलेंस्की पर भरोसा करते हैं। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि उन्हें हटाने की कोई भी कोशिश नाकाम होगी।

राष्ट्रपति पद संभालने के एक महीने से भी कम समय में ट्रम्प ने यूक्रेन और रूस को लेकर अमेरिकी नीति में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण वाशिंगटन द्वारा रूस को अलग-थलग करने की कोशिशों को खत्म कर दिया। ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई, और अमेरिकी व रूसी वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। ट्रम्प ने संकेत दिया कि वह इस महीने पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, क्रेमलिन ने कहा कि ऐसी बैठक की तैयारी में समय लग सकता है। रूस के सॉवरेन वेल्थ फंड ने दावा किया कि दूसरी तिमाही तक कई अमेरिकी कंपनियां रूस में वापसी कर सकती हैं।

ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच यह जुबानी जंग तब शुरू हुई, जब ट्रम्प ने यूक्रेन को रूस के साथ संघर्ष के लिए जिम्मेदार ठहराया। जेलेंस्की ने इसे रूसी प्रोपेगेंडा का हिस्सा बताते हुए ट्रम्प पर निशाना साधा। जेलेंस्की का कहना है कि ट्रम्प को यूक्रेन की जमीनी हकीकत समझने की जरूरत है। दूसरी ओर, ट्रम्प ने यूक्रेन की स्थिति को कमजोर बताते हुए शांति स्थापित करने की सलाह दी है।  

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us