नई दिल्ली : इस्राइल हमास के बीच पिछले ग्यारह दिनों से युद्ध जारी है. ये युद्ध 7 अक्टूबर से शुरू हुआ था। हमास ने इस्राइल पर घुसकर हमला कर दिया था. इस युद्ध में अब तक 3000 से ज्यादा लोगों के मौत हो जाने की सम्भावना है. जिसके बाद इस्राइल ने जवाबी कार्रवाई शुरूकर गाजा पर बमबारी शुरू कर दी.
इस्राइल जाएंगे बाइडन
युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को तेल अवीव जायेंगे. इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी. मीडिया को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि इस्राइल, मध्य पूर्व और दुनिया के लिए यह बेहद नाजुक क्षण है. इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति बाइडन बुधवार को इस्राइल का दौरा करेंगे.
ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन तेल अवीव आकर इस्राइल के साथ अमेरिका की एकजुटता की पुष्टि करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति बाइडन फिर से यह स्पष्ट करेंगे कि इस्राइल को हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों से अपने नागरिकों की रक्षा करने और हमलों को रोकने का पूरा अधिकार है. ब्लिंकन आगे कहा कि, अमेरिका और इस्राइल एक ऐसी व्यवस्था बनाने पर सहमत हुए हैं, जो अन्य देशों और बहुपक्षीय संगठनों को मानवीय सहायता को गाजा में नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी.