मनोरंजन डेस्क : अपने अजीबो गरीब ड्रेसिंग सेन्स की वजह से मशहूर उर्फी जावेद फिर से चर्चा में है. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन से बाहर आने के बाद से उर्फी आये दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है, उर्फी ज्यादातर अपने अजीबो गरीब ड्रेसिंग सेन्स की वजह पहचानी जाती है.
उर्फी का नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सिगरेट के फ़िल्टर (बड्स) से अपने कपड़े को बनाती नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ़ देख सकते हैं कि उर्फी सड़क पर सिगरेट के फ़िल्टर (बड्स) इकठ्ठा करती हैं और फिर उससे अपना आउटफिट डिज़ाइन करने लगती हैं. उर्फी सिगरेट के फ़िल्टर से बेहद सुंदर आउटफिट तैयार करती हैं, जिसके बारे में हम और आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
उर्फी बाद में सिगरेट के फ़िल्टर (बड्स) से बनी ड्रेस को पहनती भी हैं. इस ड्रेस में उर्फी काफी सग्लैमरस लग रही हैं और जिसे पता नहीं वो बता ही नहीं पाएगा कि ये ड्रेस सिगरेट बड्स से बनी है. उर्फी का ये वीडियो Voompla ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, इस वीडियो पर लोग ढेरों प्रतिक्रिया दे रहे है.
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा – पहली बार इसकी ड्रेस पसंद आई है, दूसरे ने लिखा – चलो इसी बहाने सड़क से कचरा साफ़ हो गया, तो एक यूजर ने लिखा – उर्फी अच्छा काम कर रही है. वहीँ एक और ने लिखा – उर्फी जवेद इस ड्रेस में बेहद अच्छी लग रही है.