Breaking News
Urfi is getting rape and death threats because of this outfit, know what is the whole matter
Urfi is getting rape and death threats because of this outfit, know what is the whole matter

इस OutFit के कारण उर्फी को मिल रही रेप और जान से मारने की धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

मनोरंजन डेस्क : अपने अजब-गजब पहनावे के लिए मशहूर उर्फी जावेद (Urfi Javed) फिर सुर्ख़ियों में हैं। बीते दिनों उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उर्फी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के एक किरदार जिसका रोल राजपाल यादव ने किया था- उसी लुक को रिक्रिएट करती दिखी।

इस वीडियो के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। उर्फी जावेद ने अपने फोटो के साथ-साथ राजपाल यादव की फोटो जोड़कर शेयर किया है। उर्फी जावेद ने बताया कि इस लुक के कारण मुझे जान से मारने और रेप की धमकियां आ रही हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “राजपाल यादव से किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं हुई लेकिन मैंने जब ये लुक रिक्रिएट कर लिया तो सबको मुझसे परेशानी हो गई। मुझे कई सारी डेथ थ्रेट्स और रेप की धमकियां मिल रही हैं, वो भी बिना किसी कारण के। 10 साल बाद भूल भुलैया मूवी का मैंने यह आउटफिट पहन लिया है तो बहुत सारे धर्म के रक्षक अचानक से जाग गए हैं। कोई भी रंग किसी धर्म का नहीं, कोई अगरबत्ती किसी धर्म की नहीं, कोई फूल किसी धर्म का नहीं।”

आप को बता दें, उर्फी के लाखो चाहने वाले फैंस है, उसका एक नमुना उर्फी के इंस्टाग्राम आकउंट पर देखा जा सकता है, इंस्टाग्राम पर उर्फी के 4.2 मिलियन फैंस हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)