Breaking News
Create your Account
UPI Circle: UPI नया फीचर ….अब एक अकाउंट से पांच यूजर कर पाएंगे पेमेंट
UPI Circle:मुंबई: महाराष्ट्र में आयोजित Global Fintech Fest 2024 में यूपीआई सर्कल (UPI Circle) फीचर को लॉन्च किया गया था। इस फीचर के जरिये अब वह यूजर भी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं जिनका बैंक अकाउंट (Bank Account) यूपीआई (UPI) से लिंक नहीं है।
UPI Circle:दरअसल, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई के इस फीचर को शुरू किया गया है। इस फीचर में एक यूपीआई अकाउंट (UPI Account) से पांच लोग पेमेंट कर सकते हैं। अगर आप यूपीआई पेमेंट के लिए Google Pay ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि अब GPay पर भी यूपीआई सर्कल फीचर मौजूद है।
UPI Circle:हाल ही में गूगल पे ने नए फीचर लॉन्च (Google Pay New Feature)किये हैं। इन नए फीचर के जरिये अब यूपीआई पेमेंट काफी आसान हो गया है। GPay में यूपीआई सर्कल को इनेबल करने के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर के पास GPay ऐप होना चाहिए। इसके अलावा दोनों मेंबर के पास यूपीआई आईडी (UPI ID) होनी चाहिए। अगर सेकेंडरी यूजर के पास यूपीआई आईडी नहीं होती है तो आप उसे यूपीआई सर्कल से नहीं जोड़ पाएंगे। अगर सेकेंडरी यूजर के पास यूपीआई आईडी है तो आप आसानी से उसे यूपीआई सर्किल से जोड़ सकते हैं।
UPI Circle:GPay में कैसे इनेबल करें यूपीआई सर्किल
UPI Circle:GPay में यूपीआई सर्कल को इनेबल करने के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर के पास GPay ऐप होना चाहिए। इसके अलावा दोनों मेंबर के पास यूपीआई आईडी (UPI ID) होनी चाहिए। अगर सेकेंडरी यूजर के पास यूपीआई आईडी नहीं होती है तो आप उसे यूपीआई सर्कल से नहीं जोड़ पाएंगे। अगर सेकेंडरी यूजर के पास यूपीआई आईडी है तो आप आसानी से उसे यूपीआई सर्किल से जोड़ सकते हैं।
UPI Circle:यूपीआई सर्किल से कैसे होगी पेमेंट
UPI Circle: यूपीआई सर्कल के जरिये प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को एक फिक्सड अमाउंट की पेमेंट के लिए परमिशन दे सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपने यूपीआई सर्कल से अपने छोटे भाई-बहन को जोड़ा है तो आप उन्हें 15,000 रुपये तक का यूपीआई पेमेंट करने की इजाजत दे सकते हैं। ऐसे में जब भी आपका भाई या बहन 15,000 रुपये तक की पेमेंट करता है तो उसे आपसे परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा आप चाहें तो हर पेमेंट को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें 5 रुपये की पेमेंट के लिए भी सेकेंडरी यूजर को आपसे परमिशन लेने की जरूरत होगी।
Related Posts
More News:
- 1. CG Crime : सिंथेटिक ड्रग्स रैकेट मामले में बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे...
- 2. CG News : नवरात्रि और दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, एसडीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश...
- 3. सलमान खान की सलामती के लिए मांगी थी मन्नत पूरी होने पर घुटनों से 3 किलोमीटर का सफर, देखें वीडियो
- 4. RAIPUR CRIME: रायपुर पुलिस की सिंथेटिक ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई, सिंथेटिक ड्रग्स ट्रेल का किया गया भंडाफोड़
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.