Breaking News
Upcoming SUVs
Upcoming SUVs

Upcoming SUVs: अगले साल लॉन्च होंगी ये 3 शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी, Toyota से लेकर Mahindra लिस्ट में शामिल

 

Upcoming SUVs:भारतीय ऑटोबाइल बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होने वाले हैं। अगर आप अगले साल एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान है, तो अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। इन्हे अगले साल लॉन्च किया जाना है। हमारी सूची में Kia Sonet Facelift, Mahindra XUV300 Facelift और Toyota Taisor शामिल है।

Upcoming SUVs:Kia की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी, सोनेट को 2024 की शुरुआत में मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिल रहा है। अपडेटेड मॉडल में फ्रंट ग्रिल, बम्पर, हेडलैम्प्स और एलईडी डीआरएल में संशोधन की उम्मीद है, जो इसकी दृश्य विजिबिलिटी को बढ़ाएगा। कार के इंटीरियर में हम अपडेटेड स्विचगियर और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि इसकी डिजाइन और फीचर अपग्रेड होंगे। पावरट्रेन विकल्प अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि सोनेट एक शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती रहेगी।

 

Upcoming SUVs: Mahindra XUV300 Facelift

 

Upcoming SUVs:महिंद्रा एंड महिंद्रा 2024 में अगली पीढ़ी के XUV300 को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपनी इंस्ट्रूमेंट लिस्ट में महत्वपूर्ण बदलाव मिलने की उम्मीद है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एडास और एलईडी हेडलाइट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

 

 

Upcoming SUVs:साथ ही, नई महिंद्रा एक्सयूवी300 को एक नया 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा, जो मौजूदा एएमटी ट्रांसमिशन की जगह लेगा। हालांकि, इंजन विकल्प अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है।

 

 

Upcoming SUVs:टोयोटा की मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित सब-4-मीटर क्रॉसओवर टैसर के साथ भारतीय कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में फिर से प्रवेश करने की योजना है। टैसर टोयोटा की सिग्नेचर ग्रिल, यूनिक बंपर, नए अलॉय और ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ अलग दिखने का वादा करती है।

 

 

Upcoming SUVs: इसके इंटीरियर में एक फ्रेस कलर स्कीम और प्रीमियम अपल्होस्ट्री मिलने वाली है। ये एसयूवी दो इंजन विकल्प पेश करेगी। इसमें एक 100 बीएचपी, 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल और एक 90 बीएचपी, 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है।