Breaking News
एनकाउंटर
एनकाउंटर

UP STF ने झांसी में राशिद उर्फ गेड़ा का किया एनकाउंटर, 1.25 लाख का था इनामी

उत्तर प्रदेश : झांसी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कुख्तात बदमाश राशिद कालिया की एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है. सीने में गोली लगने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कानपुर में 3 साल पहले हुई बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में यूपी एसटीएफ की टीम इस अपराधी के तलाश में थी. कालिया पर 1.25 लाख का इनाम रखा गया था. राशिद पर कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती सहित 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.