Breaking News
UP police constable exam cancelled:
UP police constable exam cancelled:

UP police constable exam cancelled: विरोध के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द, सीएम योगी ने किया ट्वीट, देखें

UP police constable exam cancelled: नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, “ यूपी पुलिस कांस्टेबल सिविल पुलिस परीक्षा 2023 रद्द कर दी गई. अगले 6 महीनों के भीतर परीक्षा फिर से आयोजित करने के आदेश दिए गए.”


UP police constable exam cancelled: यह परीक्षा राज्य में साठ हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही थी. अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. बता दें, परीक्षा 17-18 फरवरी को आयोजित की गई थी जिसके लिए पचास लाख से अधिक ने आवेदन किया था और 48 लाख परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.


UP police constable exam cancelled: यूपी सरकार ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं और धांधली की जांच कागजी तौर पर नहीं बल्कि शासन स्तर पर कराने का आदेश जारी किया है. अभ्यर्थी 27 फरवरी तक @ [email protected] पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इससे पहले पुलिस भर्ती बोर्ड भी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित धांधली की जांच कर रहा है.

 

UP police constable exam canceled