UP News : वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के दौरान महिला विधायक रेलवे ट्रैक पर गिरी, देखें वीडियो...
- Rohit banchhor
- 17 Sep, 2024
इस दुर्घटना के दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने फौरन हॉर्न बजाया और प्लेटफॉर्म पर खड़े अन्य
UP News : इटावा। सोमवार को इटावा रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना घटी जब इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। यह घटना उस समय हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद से आगरा और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
UP News : बता दें कि विधायक सरिता भदौरिया वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए प्लेटफॉर्म पर उपस्थित थीं और उन्होंने हरी झंडी दिखाते समय धक्का-मुक्की का शिकार हो गईं। इस दौरान वे प्लेटफॉर्म से फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ीं। गनीमत रही कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और विधायक को ट्रैक से उठाकर सुरक्षित रूप से प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया।
UP News : इस दुर्घटना के दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने फौरन हॉर्न बजाया और प्लेटफॉर्म पर खड़े अन्य नेताओं ने ट्रेन को आगे बढ़ाने से रोकने का इशारा किया। विधायक को चोट नहीं आई और वह बड़े हादसे से बच गईं।
उत्तर प्रदेश-
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) September 16, 2024
भाजपा की इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया वन्दे भारत एक्सप्रेस के इटावा में स्वागत कार्यक्रम के दौरान रेल ट्रैक पर गिरीं,आगरा- वाराणसी वन्दे भारत ट्रेन का आज PM ने किया था शुभारंभ,सरिता ने लगाया आरोप सपा के कार्यकर्ताओं ने दिया धक्का !! pic.twitter.com/0NwiFVlBRE
UP News : नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन आगरा कैंट से शाम 4.15 बजे शुरू होगा और यह इटावा, कानपुर होते हुए रात 11.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन वाराणसी से रात 12.30 बजे रवाना होकर सुबह 8 बजे आगरा पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, शुक्रवार को छोड़कर।