Create your Account
UP News : थाना परिसर में बेटे ने मां को जिंदा जलाया, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, देखें वीडियो...
- Rohit banchhor
- 16 Jul, 2024
UP News : अलीगढ़। जिले के खैर थाना परिसर में मंगलवार दोपहर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को जिंदा जला दिया। बताया जाता है कि बेटे ने लाइटर से मां के कपड़ों में आग लगा दी।
UP News : अलीगढ़। जिले के खैर थाना परिसर में मंगलवार दोपहर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को जिंदा जला दिया। बताया जाता है कि बेटे ने लाइटर से मां के कपड़ों में आग लगा दी। आग बढ़ने पर महिला की चीख-पुकार सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल से महिला पर लगी आग बुझाई। इस दौरान दो पुलिस कर्मियों के हाथ भी झुलस गए। महिला को गंभीर हालत में जेएन मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं पूरी घटनाक्रम थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
UP News : एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि 50 साल की हेमलता का अपने सुसरालजनों से कब्जे और जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पति की मौत पहले ही हो चुकी है। इस मामले को लेकर एक एफआईआर पूर्व में लिखवाई गई थी। जिसमें चार्जशीट लग चुकी है। इसमें आज दोनों पक्षों को इसलिए बुलवाया गया था कि इन्हें मकान चाहिए तो किसी और जगह बनवा दो। इनमें पैसों को लेकर बात चल रही थी लेकिन किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाए।
UP News : तब तक महिला वहां से बाहर गई, तभी उसके बेटे ने लाइटर से आग लगा दी। जब तक पुलिस वाले बेटे को रोक पाते, तब तक उसने मां को आग लगा दी थी। आग बुझाने में 2 पुलिसकर्मियों के हाथ भी जल गए। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि महिला लगभग 60 फीसदी जली है। हालांकि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस आरोपी पुत्र से पूछताछ कर रही है।
Related Posts
More News:
- 1. Asian Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हैट्रिक, मलेशिया को 8-1 से रौंदा
- 2. Four Indian Army personnel die, in a road accident, heres whats known so far
- 3. Balodabazar violence case: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ी
- 4. IMEC initiative to add to India’s maritime security, says India's Minister, despite West Asia tension
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.