Breaking News
:

UP News : बेडरूम में दो लड़कों संग कर रही थी रोमांस, देखते ही बौखला गया पति… पत्नी को मार डाला

UP News

UP News : कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेम विवाह के महज चार महीने बाद ही एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के कुछ घंटों बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। यह मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा इलाके का है, जहां न्यू हाईटेक सिटी स्थित मुस्कान अस्पताल के ऊपर बने एक किराए के कमरे में यह वारदात हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान फतेहपुर जिले के माहनपुर गांव निवासी सचिन सिंह के रूप में हुई है।


थाने पहुंचकर कबूली हत्या


शनिवार को सचिन रोते-बिलखते हुए महाराजपुर थाने पहुंचा और इंस्पेक्टर से कहा, “साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया है। उसकी लाश घर में कंबल में लिपटी पड़ी है।” यह सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।


घरवालों के खिलाफ की थी कोर्ट मैरिज


पुलिस पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसने चार महीने पहले गांव की ही श्वेता सिंह से परिवार की मर्जी के बिना कोर्ट मैरिज की थी। परिजनों की नाराजगी के चलते दोनों पहले सूरत चले गए, जहां सचिन एक निजी फैक्ट्री में काम करने लगा। करीब एक महीने बाद वे कानपुर लौट आए और महाराजपुर क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने लगे। यहां सचिन ऑटो चलाकर परिवार का खर्च चला रहा था।


देर रात घर लौटने पर हुआ विवाद


सचिन ने बताया कि वह 13 जनवरी को फतेहपुर के चौडगरा गया था। शनिवार रात करीब एक बजे जब वह अचानक घर लौटा, तो कथित तौर पर उसने अपनी पत्नी को दो युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। ये युवक पास के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं और उसके घर के सामने ही रहते हैं। गुस्से में सचिन ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन कथित तौर पर युवकों और श्वेता ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर पड़ोसियों ने डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को चौकी ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने सचिन और श्वेता को चेतावनी देकर घर भेज दिया, जबकि दोनों युवकों को हिरासत में रखा गया।


तड़के हुई हत्या


सचिन के मुताबिक, घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ। उसने आरोप लगाया कि श्वेता ने धमकी दी कि वह सुबह तक उन युवकों को छुड़ा लेगी और उसे जान से मारने की बात कही। इसी झगड़े के दौरान तड़के करीब तीन बजे गुस्से में आकर सचिन ने श्वेता का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


खुद पहुंचा थाने


वारदात के बाद सचिन घबराया हुआ इधर-उधर भटकता रहा। कुछ देर घंटाघर इलाके में बैठकर सोचने के बाद उसने आखिरकार खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।


पुलिस जांच में जुटी


पुलिस आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची, जहां कमरे में चारपाई पर कंबल में लिपटा श्वेता का शव बरामद हुआ। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। जांच में यह भी सामने आया है कि श्वेता के खाते में कुछ युवकों द्वारा पैसे ट्रांसफर किए गए थे, जिस पर सचिन को पहले से शक था।


महाराजपुर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों युवकों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध संबंधों और पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। श्वेता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us