Create your Account
UP News : सीएम योगी ने परिवहन क्षेत्र को दी नई गति, 400 बसों को दिखाई हरी झंडी और 7 बस स्टेशनों का किया शिलान्यास


UP News : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग को नई उड़ान दी। इस अवसर पर उन्होंने 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाई, सात आधुनिक बस स्टेशनों का शिलान्यास किया और कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने जनसेवा केंद्रों के माध्यम से 45 से अधिक परिवहन सेवाएं शुरू कीं और सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 को लॉन्च किया।
UP News : बसों और बस स्टेशनों की नई शुरुआत मुख्यमंत्री ने 8 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, 16 इलेक्ट्रिक बस, 1 रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस, 10 सीएनजी बस, 2 एसी बस, 20 टाटा बस, 43 आशयर सहित 400 बीएस-छह बसों और सड़क सुरक्षा के लिए 11 इंटरसेप्टर वाहनों को रवाना किया। इसके अलावा, पीपीपी मॉडल पर विकसित होने वाले सात बस स्टेशनों जीरो रोड (प्रयागराज), सिविल लाइंस (प्रयागराज), गाजियाबाद ओल्ड (गाजियाबाद), रसूलाबाद (अलीगढ़), चारबाग (लखनऊ), अयोध्या धाम (अयोध्या), और विभूति खंड गोमतीनगर (लखनऊ) का शिलान्यास किया गया। साथ ही, विभिन्न बस स्टेशनों के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का भी शुभारंभ हुआ।
UP News : डिजिटल और महिला सशक्तीकरण की पहल सीएम योगी ने डिजिटल बस ट्रैकिंग (मार्गदर्शी) ऐप और इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की नई बुकलेट का लोकार्पण किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आलमबाग डिपो की संगीता गौतम, गोल्डी मौर्या और कैसरबाग डिपो की अंशिका गौतम को महिला परिचालक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा, देवरिया के वैभव शाही, जौनपुर के कृष्णमूर्ति सिंह, सोनभद्र के आनंद मिश्र, एटा के गौरव शर्मा, और गौतमबुद्ध नगर के योगराज सिंह को एडीटीसी केंद्रों के प्रमाण पत्र दिए गए। हापुड़ के ध्रुव सिंहल, बुलंदशहर के अलीम खान, गाजियाबाद के फरमान, और हापुड़ के कैफ खान को आरवीएसएफ केंद्रों के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
UP News : एमओयू और जनसेवा केंद्र आईआईटी खड़गपुर और परिवहन विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जिसमें विभाग की ओर से केपी सिंह और आईआईटी खड़गपुर से प्रो. उदय शंकर ने सहमति जताई। साथ ही, परिवहन निगम और सीएससी के बीच भी एमओयू हुआ। जनसेवा केंद्रों के माध्यम से परिवहन सेवाएं प्राप्त करने वाले बलिया के अनुमेन्द्र प्रताप सिंह, क्रांति कुमार, वाराणसी के पवन सिंह, और लखनऊ के अखिलेश शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
Related Posts
More News:
- 1. Raipur City News : रायपुर में गणेशोत्सव की धूम, सिंघानिया ट्रस्ट का 11 दिनी भंडारा बना आकर्षण का केंद्र, प्रसाद ग्रहण करने जुट रहे हजारों भक्तजन
- 2. MP News : एमिटी यूनिवर्सिटी में सीनियर्स की दबंगई, छात्र को बंधक बनाकर जमकर की पिटाई, 4 पर FIR
- 3. Share Market: शेयर बाजार में गिरावट, GST परिषद की बैठक से पहले मुनाफावसूली, जानें सेंसेक्स निफ्टी का हाल
- 4. Rajasthan News: दो लाख LED स्ट्रीट लाइट से रोशन होंगे राजस्थान के शहर, दीवाली से पहले जगमग होंगी सड़कें
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.