Breaking News
aiims

नर्सिंग अधिकारी एसोसिएशन ऑफ एम्स की अनोखी पहल, अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर कई भव्य आयोजन कल से


aiims

रायपुर। नर्सिंग अधिकारी एसोसिएशन ऑफ एम्स, रायपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य में खेलो, ब्लड डोनेशन कैंप, रैली, पौधा रोपण आदि कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें न्यूज प्लस 21 मीडिया पार्टनर के रूप में सामाजिक भूमिका निभा रहा है।

बता दें कि 16 से 30 अप्रैल तक खेल कुद प्रतियोगिताएं होगी । जिसमें मुख्य क्रिकेट, कैरम, चेस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और अन्य जिसका उद्घाटन 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे एम्स के ग्राउंड में एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. नितिन एम नागरकर करेंगे।

साथ ही नर्सेज वीक भी मनाया जाएगा, जो दिनांक 6 मई से 12मई तक चलेगा। जिसमें कई कार्यक्रम रहेंगे। दिनांक 6 मई को अनाथ आश्रम में जाएंगे जहां पर जरूरतमंद बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं 7/05/2023 को एम्स कर्मचारियों के बच्चों का कार्यक्रम होगा।

दिनांक 8/05/2023 को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा! इसके अलावा दिनांक 9/05/2023 पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन एम्स में किया जाएगा। दिनांक 10/05/2023 निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 11/05/2023 पौधा रोपण जो ऐम्स परिसर में किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस दिनांक 12/05/2023 को सुबह रैली जो एम्स के 1 नंबर गेट से एनआईटी तक रहेगी। जिसमें अच्छी हेल्थ का संदेश रहेगा और शाम को सभी कार्यक्रम के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एम्स के सभागार में आयोजित किया जाएगा और इस तरह से सभी प्रकार के कार्यक्रम का समापन समारोह होगा।

इस अवसर पर नर्सिंग अधिकारी एसोसिएशन ऑफ एम्स के अध्यक्ष बंटी कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, महासचिव विशोक एन,कोषाध्यक्ष चिंदाम्बर कुलकर्णी, सहायक कोषाध्यक्ष-श्रीनिवास कुलकर्णी, मीडिया प्रतिनिधि अजय सिंह, जसीम पी, भवर लाल परिहार आदि मौजूद रहेंगे।