Breaking News
Union Minister Smriti Irani attended the election meeting, appealed to vote for Arun Sau
Union Minister Smriti Irani attended the election meeting, appealed to vote for Arun Sau

चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हुई शामिल, अरूण साव को वोट देने की अपील की

लोरमी: लोरमी विधानसभा के ग्राम कोतरी में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुई उन्होने भाजपा प्रत्याशी अरूण साव को वोट देकर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। चुनावी सभा को संबोधित करते हुये स्मृति ईरानी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता गोवर्धन पूजा पर गौ माता के संरक्षण की बात करते है तो दूसरी ओर कांग्रेस के खेमे में गौ हत्या का पाप लिये राहूल गांधी के संग यात्रा करते है।

उन्होने मंच पर उपस्थित प्रदेश की संस्कृति को सहेजने वाली पद्मश्री उषा बारले का स्वागत करते हुये कहा कि वे भी अरूण साव के लिये आशीर्वाद मांगने आयी है आज इतनी बड़ी संख्या में माताये बहने अरूण साव को आशीर्वाद देने आयी है। अगर वाकई में देश की राजनीति में महिला को सम्मान का केंद्र बिंदू बनाया हो महिला अधिकार को संरक्षित रखते हुये किसी व्यक्ति ने कहा कि महिला उत्थान नही तो राष्ट्र उत्थान नही ये कहने वाला शख्स नरेंद्र दामोदर दास मोदी है।

कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुये स्मृति ईरानी ने कहा कि हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी की बात कांग्रेस ने की माताओ बहनों के साथ छलावा कर गंगा मैया की झूठी कसम खाने का पाप सिर्फ कांग्रेस कर सकती है। और अब फिर वही कांग्रेस आपके दर पर आयी है हम पर भरोसा करों ऐसे वादा खिलाफी कर झूठी सौगंध खाने वाले के बहकावे में नही आना है और 17 तारीख को भाजपा को वोट देकर अरूण साव को जीताना है।

उन्होने कहा कि शराब नशीली और धंधा सट्टे का ये पहली बार देखा है कि प्रदेश की भोली भाली जनता उससे सत्ता प्राप्त कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर सट्टा बाजारियो का साथी बन जाये पाप के पैसे से तिजोरिया भरी है मुख्यमंत्री 508 करोड़ रूपये लिये बैठे है ये पब्लिक है सब जानती है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस सट्टे को संरक्षण दिया उसके चपेट में क्या कोई कांग्रेसी आया नही गरीब भोली भाली जनता को छलने का काम किया गया है।

गरीब के बेटे भाई घर के वरिष्ठो को जहरीली नशीली शराब की लत लगाकर गरीब का घर बर्बाद किया और गांधी खानदान की तिजोरिया भरी गई। कांग्रेस ने गरीबो की कमाई सट्टे में लूटने का काम किया है और ऐसे काम करने वाले कांग्रेस को प्रदेश की जनता माफ नही करेगी। हम करते है बम बम भोले और कांग्रेस महादेव नाम का एप चलाकर सट्टे के बाजार में गरीबों को लूटने का काम करती है। यही फर्क है मोदी जी काशी विश्वनाथ बनाते है चार धाम की यात्रा कराते है और कांग्रेस महादेव के नाम से महादेव का अपमान कर भूपेश बघेल सट्टे का व्यापार चलाते है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि यही वो कांग्रेस है जिन्होने भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न लगाया था। आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है और छग प्रदेश की जनता को हमारी सरकार आने पर रामलला के दर्शन करायेंगे। घोषणा पत्र के बारे में कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र मंे पांच सौ रूपये देने की बात लिखी थी लेकिन आज तक नही दिया। और घर की लक्ष्मी को झूठ बोलकर अपमानित करने का काम भी कांग्रेस ने किया है लेकिन यदि भाजपा की सरकार बनती है तो 12 हजार रूपये सालाना माताओ बहनों को ससम्मान दिया जायेगा और यह मोदी की गांरटी है। इसके साथ भाजपा सरकार आने पर 21 क्विंटल धान 31 सौ रूपये की दर से खरीदकर एक मुश्त राशि देंगे इसके साथ ही पांच सौ रूपये में सिलेंडर दिया जायेगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व लोरमी प्रत्याशी अरूण साव ने स्मृति ईरानी का स्वागत किया उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि राहूल गांधी को उसके घर मे घूसकर धूल चटाने का काम जिसने किया है उसका स्वागत करो। श्री साव ने गोवर्धन पूजा और भाई दूज की बधाई देते हुये कहा कि आज छग में परिवर्तन की हवा चल रही है राज्य से भूपेश बघेल की वादा खिलाफी भ्रष्टाचारी सरकार जाने वाली है छग के गांव गांव से एक ही आवाज आ रही है कांग्रेस जवईया हे भाजपा अवईया हे।कार्यक्रम को कवर्धा प्रत्याशी विजय शर्मा, डोंगरगांव प्रत्याशी भरत वर्मा कोमल गिरी गोस्वामी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश साहू जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू,शीलू साहू, रानू संजय केशरवानी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, दिनेश साहू, महाजन जायसवाल, मिडिया प्रभारी विश्वास दुबे आदि उपस्थित रहे।