Union Home Minister Amit Shah: तीन दिवसीय दौरे पर आज रायपुर पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नक्सल विरोधी अभियानों की होगी समीक्षा
Union Home Minister Amit Shah: नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों और महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह आज रात 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे मेफेयर रिसॉर्ट जाएंगे।
Union Home Minister Amit Shah: 24 अगस्त को सुबह 10:30 बजे वे चंपा स्थित महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम जाएंगे। सुबह 11:30 बजे वे रायपुर के एक निजी होटल में अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ और सात पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी से चर्चा करेंगे। दोपहर 2:30 बजे वे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर बैठक में शामिल होंगे।
Union Home Minister Amit Shah: 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे वे एनसीबी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे वे एक निजी होटल में सहकारिता के विस्तार पर केंद्रित बैठक में भाग लेंगे, जिसमें सहकारी संगठनों के संचालन और विकास पर चर्चा होगी। इन कार्यक्रमों के बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे।