विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करेगा केंद्रीय आम बजट 2024: सांसद राधेश्याम राठिया
- sanjay sahu
- 23 Jul, 2024
विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करेगा केंद्रीय आम बजट 2024: सांसद राधेश्याम राठिया
गौरीशंकर गुप्ता/घरघोड़ा। रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्ष 2024 का केंद्रीय बजट अमृतकाल के वर्ष 2047 में विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी और उम्दा सोच भारत को विकास के पथ पर ले जाने वाला है, यह बजट उन्हीं के नेतृत्व और निर्देशन में लाया गया है इस बजट से भारतीय अर्थव्यवस्था चमकने वाली है। युवाओं और किसानों पर इस बजट में जोर दिया गया है।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनेक विकास परख योजनाएं लाई गई। इस बार का बजट भी आत्मनिर्भरता वाला बजट है। आत्मनिर्भरता के लिए सहकारी समितियों और स्टार्टअप को सरकार ने प्राथमिकता में लिया है। कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया है, 400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वे कराए जाने का निर्णय बजट में लिया गया है जो किसानों के लिए एक बड़ी सौगात है। इसी से कृषि रिसर्च में सुधार की व्यवस्था भी की जा सकेगी। सांसद श्री राठिया ने कहा कि यह बजट देश में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाएगी।
सरकार 30 लाख बेरोजगारों को रोजगार का मौका देगी। मुद्रा लोन में अब 20 लख रुपए की मदद मिल सकेगी । पहली बार नौकरी पर अतिरिक्त वेतन मिल सकेगा देशभर में 3 करोड़ अतिरिक्त पीएम आवास निर्माण की घोषणा अपने आप में इस बजट को खास बनाता है। जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत भी इस बजट में होगी जिससे 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा होगा।
1 करोड़ घरों के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लोगों को बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी। 100 शहरों में साप्ताहिक बाजार, 100 शहरों में पानी सप्लाई पर बेहतर काम सहित सभी क्षेत्रों इस बजट में योजनाएं समाहित की गई है। सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि देश की प्रगति और उन्नति के लिए मोदी 3.0 का यह दमदार बजट है।