खेल डेस्क : बांग्लादेश और श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मुकाबले के दौरान अंपायर के एक फैसले से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसी घटना पहली बार हुई है. दरअसल विवाद उस वक़्त खड़ा हुआ जब श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले ‘टाइम आउट’ के चलते अंपायर ने आउट दे दिया।
ICC के नियमों के मुताबिक किसी खिलाड़ी के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज का अगले दो मिनट के अंदर क्रीज पर पहुंचना अनिवार्य है, अगर खिलाडी 2 मिनट के अंदर क्रीज पर नहीं पहुंचता तो उसे ‘टाइम आउट’ नियम के अंतर्गत आउट करार दिया जाता है। ‘टाइम आउट’ की घटना इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुई है।
ऐसे आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज –
श्रीलंका टीम के बैटिंग दौरान 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के विकेट गिराने के बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए। आमतौर पर बल्लेबाज अपने नंबर से पहले तैयार रहते हैं। मैथ्यूज भी अपनी बैटिंग के लिए समय रहते मैदान पर पहुंच गए थे। मगर मैथ्यूज के हेलमेट का स्ट्रैप टाइट करते समय उनका स्ट्रैप टूट गया।
इसी के चलते मैथ्यूज ने क्रीज पर पहुंचने से पहले ही डगआउट से दूसरे हेलमेट की मांग की। इसी बीच बांग्लादेशी टीम को लगा कि टाइम ज्यादा लग रहा है इसकी के चलते बांग्ला खिलाड़ियों ने अंपायरों से कंपलेंट की। अंपायरो ने कप्तान शाकिब अल हसन से पूछा कि आप सच में अपील करना चाहते हैं?
कप्तान शाकिब की अपील के बाद अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दे दिया। इसके बाद मैथ्यूज ने अंपायर से बहस कि और अपने क्रीज पर ना पहुंचने की वजह बताई, मगर अंपायरों ने उन्हें अनसुना कर दिया और नियमों को मध्यनज़र रखते उन्हें आउट दे दिया। जबकि एंजेलो मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
क्या है टाइम आउट का नियम जानें –
ICC के नियमों के अनुसार टाइम आउट तब दिया जाता है जब किसी खिलाड़ी के आउट होने पर नया खिलाड़ी अगले दो मिनट के अंदर क्रीज पर न पहुंचे। अगर नया बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहता है तो उसे आउट करार दिया जाता है।
ICC रूल्स 40.1.1 के मुताबिक विकेट गिरने पर नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। अगर नया बल्लेबाज अगले दो मिनट के अंदर अगली गेंद खेलने में नाकाम रहता है तो उसे ‘टाइम आउट’ नियम के अनुसार आउट दे दिया जाता है।
मैच के बाद शाकिब का बयान –
मैच के बाद शाकिब ने कहा, ‘हमारा एक फील्डर मेरे पास आया और कहा कि अगर मैं अपील करता हूं तो मैथ्यूज को आउट दे दिया जाएगा. जब मैंने अपील किया तो अंपायर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं सच में अपील कर रहा हूं. मैं नहीं जानता यह सही है या गलत. मुझे बस यह लगा कि मैं एक युद्ध में हूं. ऐसे में मुझे जो भी करना था, मैंन किया. इस मामले पर ढेर सारी चर्चाएं होंगी. आज टाइम आउट से हमें मदद मिली. मैं इस बात को बिल्कुल नहीं नकारता.’
मैच के बाद एंजेलो मैथ्यूज का बयान –
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैथ्यूज ने कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया। जब मेरे हेलमेट का स्ट्रिप टूटा तब भी दो मिनट होने में पांच सेकंड बचे थे। यह पूरी तरह उपकरण के अचानक बिगड़ने का मामला था। मेरे पास वीडियो का सबूत है। शाकिब और बांग्लादेश ने पूरी तरह से गलत किया है।

टाइमआउट के फैसले से मचा बवाल
बता दें अंपायर के इस फैसले के बाद दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट इस बात की आलोचना करते नज़र आ रहे है. ज्यादातर लोगो का मानना है कि क्रिकेट अब जन्टलमेंस का खेल नहीं रह गया है. जानें दिग्गजों ने क्या कहा –
– पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस ने शाकिब की अपील को खेल भावना के विपरीत करार दिया।
– पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कहा – ‘दिल्ली में जो हुआ वह बेहद निराशाजनक है।’
– ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने कहा – ‘मैथ्यूज को टाइम आउट कैसे दिया जा सकता है, जबकि वह क्रीज पर थे और उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया था। यह टाइम आउट कैसे हुआ। अगर वह क्रीज पर नहीं आते तो मैं टाइम आउट के पक्ष में होता, लेकिन यह गलत है।’
– माइकल वॉन ने कहा – ‘हेलमेट की दिक्कत के लिए टाइम आउट…यह क्रिकेट वर्ल्ड कप में नया है।’
– मोहम्मद कैफ ने कहा – शाकिब जीत पर भरोसा जरूर करें, पर किसी भी कीमत पर नहीं…यह घटना शर्मनाक है।
बता दें मैच ख़त्म होने के बाद कप्तान कुशल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। वे इस मैच के दौरान हुए घटना से काफी नाराज़ थे।