महिला जागृति जन सेवा कल्याण समिति द्वारा छाता वितरण
रजनीश सिंह/मुंगेली : पुतरी शाला स्कूल में छाता वितरण किया गया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदया श्रीमती सावित्री सोनी एवम सभी सदस्य सुधा राजपूत ,शकुंतला राजपूत ,संगीता क्षत्रिय ,कमल श्रीवास्तव, लक्ष्मी सोनी,शीला जायसवाल,ममता ठाकुर,मेघा मिश्रा,सरिता बाजपेई,प्रमिला चौरसिया ,रिंकी बैनर्जी,वंदना गुलहरे शशि सोनी ,मधु उप्पल शामिल रही |
जिसमें 80 छात्र छात्राओं को समिति द्वारा खाता भेंट करके उन्हें पढ़ने के लिए और स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित कियाl और साथ ही महिला समिति ने 1500 नग रक्षा सूत भी भेजा यह सभी महिलाएं समाजसेविका के रूप में कार्य करती हैं और मुंगेली जिले का नाम रोशन कर रहे हैं इस समिति की महिलाएं अपने घर के कामकाज के अलावा समाज सेवा के रूप में कार्य करती हैं और समाज को आगे बढ़ने का काम करती है समाज में जागरूकता बढ़ा रही हैं