Udaipur Road Accident: एक झटके में 5 लोगों की गई जान, जब कार और डंपर की आमने-सामने हुई टक्कर, फिर...
- Sanjay Sahu
- 22 Nov, 2024
Udaipur Road Accident: एक झटके में 5 लोगों की गई जान, जब कार और डंपर की आमने-सामने हुई टक्कर, फिर...
Udaipur Road Accident: राजस्थान के उदयपुर में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और डंपर की आमने-सामने टक्कर से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है।
Udaipur Road Accident: यह घटना सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी-देबारी बाईपास हाईवे पर हुई। जानकारी के अनुसार, देलवाड़ा (राजसमंद) निवासी हिम्मत खटीक (32), उदयपुर के बेदला निवासी पंकज नागरची (24), गोपाल नागरची (27), गौरव जीनगर (23) और उनका एक अन्य दोस्त कार में सवार होकर अंबेरी से देबारी जा रहे थे। सभी दोस्त थे और कार रॉन्ग साइड से चल रही थी।
Udaipur Road Accident: इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार से सभी मृतकों को बाहर निकाला। शवों को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
Udaipur Road Accident: स्थानीय लोगों के अनुसार, कार के रॉन्ग साइड चलने के कारण यह हादसा हुआ। डंपर चालक ने टक्कर से बचने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण हादसा टाल नहीं पाया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई है।