Breaking News
Two security guards murdered in liquor factory, police engaged in investigation
Two security guards murdered in liquor factory, police engaged in investigation

शराब भट्टी में दो सुरक्षा गार्ड की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

महेश कुमार साहू –

रायपुर/जांजगीर ब्रेकिंग : जांजगीर चांपा से बड़ी खबर सामने आ रही है, चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव के शराब भट्टी में दो सुरक्षा गार्ड की हत्या हो गई है. वारदात शनिवार देर रात की है. पुलिस अपराधी की तलाश कर रही है.

बीती रात सिवनी गांव के शराब भट्टी में दो सेक्युरिटी गार्ड की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. दोनों गार्ड एक ही खाट में सोए हुए थे. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. चांपा पुलिस अपराधी की तलाश शुरू कर मामले की जांच में जुट गई है.