Breaking News
Download App
:

यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर छाप रहे थे नकली नोट, दो आरोपी गिरफ्तार...

UP News

इस घटना से पुलिस भी दंग रह गई है और अब आरोपियों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जांच की जा रही है।

UP News : सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में नकली नोट छापने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कुछ शातिर लोग यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाने की तकनीक सीख रहे थे और 10 रूपए के स्टांप पेपर का इस्तेमाल कर असली जैसे दिखने वाले नकली नोट बना रहे थे। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के बाद इनके पास से 500 रुपये के लगभग 10,000 रुपये के नकली नोट और नोट छापने के उपकरण जब्त किए हैं, जिनमें प्रिंटर, लैपटॉप और अन्य सामग्री शामिल हैं।


UP News : बता दें कि रामगढ़ बाजार क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार चलाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत छापा मारा। इस दौरान मौके पर मौजूद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान प्रमोद मिश्रा (चुर्क थाना, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र) और सतीश राय (मिर्जापुर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने नकली नोट बनाने का तरीका यू-ट्यूब से सीखा था।


UP News : 30,000 रुपये के नकली नोट बाजार में खपा चुके थे आरोपी-
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे अब तक लगभग 30,000 रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुके हैं। उन्होंने खुलासा किया कि नकली नोटों को असली जैसा दिखाने के लिए 10 रूपए के स्टांप पेपर का उपयोग करते थे, जिससे नोट देखने में असली जैसा प्रतीत होता था और लोगों को संदेह नहीं होता था। इसके अलावा हूबहू नकल तैयार करने के लिए विशेष प्रिंटिंग तकनीक का भी उपयोग किया गया।


UP News : इस घटना से पुलिस भी दंग रह गई है और अब आरोपियों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जांच की जा रही है। नकली नोट छापने के इस गोरखधंधे ने लोगों में सतर्कता और पुलिस में जागरूकता की जरूरत को फिर से उजागर कर दिया है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us