Breaking News
Create your Account
Triple Murder : पोता ने दादा-दादी समेत तीन को कुल्हाड़ी से काट डाला, सिर और जबड़े के टुकड़े हुए...


Triple Murder : गोरखपुर। जिले के झंगहा इलाके में एक सनकी युवक ने अपने दादा, दादी और उनके भाई को कुल्हाड़ी और फावड़े से बेरहमी से काट डाला। इस भयावह घटना में दादी के सिर और जबड़े के टुकड़े हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Triple Murder : बता दें कि गांव के मोतीराम अड्डा कोइरान टोला निवासी कुसमावती ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रामदयाल 25 वर्ष मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा था। तड़के करीब सुबह 5 बजे, रामदयाल ने अपनी भैंस को कुल्हाड़ी से मारना शुरू किया। जब दादा कुबेर 72 वर्ष ने उसे रोकने की कोशिश की, तो रामदयाल ने उन पर कुल्हाड़ी और फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
Triple Murder : बीच-बचाव करने आईं दादी द्रौपदी देवी 70 वर्ष और कुबेर के बड़े भाई साधू 75 वर्ष पर भी रामदयाल ने हमला कर दिया। हमले की क्रूरता इतनी भयानक थी कि दादी के सिर और जबड़े के टुकड़े हो गए। घटना के बाद आरोपी की मां कुसमावती किसी तरह जान बचाकर भाग गईं। वहीं, रामदयाल खून से सनी कुल्हाड़ी लिए तीनों बुजुर्गों के शवों के पास बैठा रहा।
Triple Murder : इस खौफनाक मंजर को देखकर कोई भी ग्रामीण उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से ही कुल्हाड़ी और फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया और उसकी मां की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Triple Murder : दो दिन पहले ही हुआ था हमला-
रामदयाल की मानसिक स्थिति बीते एक हफ्ते से बिगड़ी हुई थी। उसका कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद से वह अजीब हरकतें करने लगा। ग्रामीणों के मुताबिक, दो दिन पहले रामदयाल ने गांव के एक युवक नीरज को लाठी से मारा था, फिर राजेंद्र मौर्य पर हंसिए से हमला किया था।
Triple Murder : इस घटना के बाद पुलिस उसे पकड़कर ले जा रही थी, लेकिन दादा कुबेर और दादी द्रौपदी ने गुहार लगाकर उसे छुड़वा लिया। उस वक्त पुलिस ने पूछा था कि इलाज करवा रहे हैं या नहीं, तो परिवार ने कहा था कि सोखा (तांत्रिक) से भभूत ले ली है। पुलिस ने अच्छे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी, लेकिन परिवार ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
Related Posts
More News:
- 1. काम की खबर: बैंकों में मार्च महीने में 2 दिन रहेगी स्ट्राइक, जल्द निपटा लें बैंंकिंग काम,यहां देखें डिटेल्स
- 2. lapse in President Donald Trump security: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के ऊपर से अचानक गुजरे 3 विमान, आसमान में पहुंचे एफ-16 ने खदेड़ा
- 3. Chhattisgarh Assembly Budget Session: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED छापा पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही बाधित, विपक्ष के विधायक निलंबित, देखें लाइव
- 4. Holi 2025: जिद्दी रंग छुड़ाने के आसान घरेलू नुस्खे, त्वचा पर आएगा निखार...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.