Breaking News
Download App
:

कुसमी नगर पंचायत में शान से फहराया गया तिरंगा झंडा

कुसमी नगर पंचायत

कुसमी नगर पंचायत में शान से फहराया गया तिरंगा झंडा


राकेश भारती/कुसमी /बलरामपुर। कुसमी नगर पंचायत अंतर्गत 78 स्वतंत्रता दिवस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कुसमी ज प अध्यक्ष हुमंंत सिंह , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत, न प उपाध्यक्ष मो जावेद रहमानी सहित मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हाई स्कूल मैदान के प्रांगण में विद्यालय के छात्र /छात्राओं के द्वारा परेड की सलामी देते हुए तिरंगा झंडा को शान से फहराया गया, आज के इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र / छात्राओं द्वारा मनमोहक रूप से  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 


जिसमे संतावना पुरस्कार से लेकर प्रथम , द्वितीय ,एवम तृतीय पुरस्कार मुख्य अतिथियो के द्वारा उपस्थित छात्र /छात्राओं को भेंट किया गया , आज के इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी एवम कन्या आश्रम की लगभग 1000 एक हजार की संख्या में छात्राओं द्वारा विद्यालय के पास से कुसमी बस स्टैंड में प्रभात फेरी लगाते हुए तिरंगा झंडा की आन शान एवम मान को बढ़ाते हुए एकता का परिचय देते हुए प्रभात फेरी लगाकर पूरे नागेरवाशियो को शांति एवम सौहाद्र का परिचय दिया गया ।







आज के इस स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर इदरी पाठ के गौरलाटा की ऊंची पहाड़ियों पर  अधिकारी कर्मचारी सहित जन प्रतिनिधि गण वहा जाकर जाकर तिरंगा झंडा फहराते हुए भारत देश में तिरंगा का मान सम्मान को ऊंचा  बनाए रखने में विशेष भूमिका निभाई गई ।






आज के इस 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुसमी हाई स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह ,  ज प उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत, न प उपाध्यक्ष मो जावेद रहमानी , जिला पंचायत सदस्य हीरामुनी निकुंज ,कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया, थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल , तहसीलदार सुनील कुमार गुप्ता,  जन्मजय सिंह , उमेश्वर ओझा, राकेश भारती , विनोद गुप्ता ,श्रवण दुबे, प्रदीप गुप्ता  संजय जायसवाल  , अशोक सोनी , राजेंद्र भगत , अरुण गुप्ता , मो समीम , श्रवण दुबे  राजेश्वर गुप्ता , लक्ष्मण पैकरा ,  पारसपाल , बालेश्वर राम, पारस पाल , अजय प्रताप सिंह, विवेक सिंह सहित काफी संख्या में कुसमी के गण्यमान्य अतिथिगण सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी , मीडिया के साथीगण सहित  विद्यालय के छात्र छात्राएं सहित ग्रामीण जनता मौजूद रहे ।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us