Trailer launch of 'Sikander' : सलमान खान की ‘सिकंदर’ का ट्रेलर लॉन्च, एक्शन, स्वैग और फैंस का जोश चरम पर...

- Rohit banchhor
- 23 Mar, 2025
फैंस इसे अब तक का सबसे धमाकेदार ट्रेलर बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार है।
Trailer launch of 'Sikander' : मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, और इसे देखते ही फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ट्रेलर में सलमान का एक्शन से भरपूर अंदाज, रश्मिका मंदाना की शानदार मौजूदगी और बाकी स्टारकास्ट की दमदार झलक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस इसे अब तक का सबसे धमाकेदार ट्रेलर बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार है।
Trailer launch of 'Sikander' : सलमान का नया एक्शन हीरो लुक-
ट्रेलर की शुरुआत से ही सलमान खान अपने फुल-ऑन एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। गन फाइट्स, हाई-ऑक्टेन स्टंट्स और उनका सिग्नेचर स्वैग हर सीन में छाया हुआ है। सलमान के फैंस उनके इस नए अवतार को देखकर दीवाने हो गए हैं। ट्रेलर में रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी भी फ्रेश और आकर्षक लग रही है, जो फिल्म में रोमांस का तड़का लगाने वाली है। सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शर्मन जोशी जैसे सितारों ने भी अपनी मौजूदगी से ट्रेलर को और मजबूत बनाया है।
Trailer launch of 'Sikander' : सोशल मीडिया पर ‘सिकंदर’ की सुनामी-
ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #SikandarTrailerOut ट्रेंड करने लगा। फैंस ने लिखा, “ये सलमान का कमबैक है, मुकद्दर का सिकंदर वापस आ गया!” एक यूजर ने कमेंट किया, “एक्शन, ड्रामा, ग्लैमर- सब कुछ परफेक्ट। सिकंदर बॉक्स ऑफिस का बादशाह बनेगा।” कई लोगों ने रश्मिका की खूबसूरती और सलमान के स्टाइल की जमकर तारीफ की।
Trailer launch of 'Sikander' : 30 मार्च को सिनेमाघरों में धमाका-
एआर मुरुगादॉस के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का पोस्टर पहले ही चर्चा में था, और अब ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदों को दोगुना कर दिया है। क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की सबसे बड़ी हिट साबित होगी? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन ट्रेलर ने तो फैंस का दिल जीत लिया है।