Breaking News
Today is Big B's birthday, once rejected from "All India Radio", now ruling Hindi cinema for 5 decades.
Today is Big B's birthday, once rejected from "All India Radio", now ruling Hindi cinema for 5 decades.

आज है Big-B का जन्मदिन, कभी “आल इंडिया रेड़ियो” से हुए थे रिजेक्ट, अब 5 दशक से कर रहे है हिंदी सिनेमा पर राज

 

 

Bollywood Desk: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन यानि Big-B आज 81 साल के हो गए हैं। अमिताभ उम्र के इस पड़ाव में भी एक्टिव हैं और लगातार अपने चाहने वालों के लिए काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन अभी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में व्यस्त हैं वो बीच-बीच में कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आते रहते हैं।

 

आज बॉलीवुड के शहंशाह का जन्मदिन है और चाहने वाले उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया साइट X पर अमिताभ बच्चन का नाम आज ट्रेंड हो रहा है।

बता दें अभिनेता के लिए यह सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। अपने करियर के शुरुआती दिनों में अमिताभ को AIR (आल इंडिया रेड़ियो) से रिजेक्ट कर दिया गया था। उन्हें उनकी आवाज के चलते बड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। हालांकि,  इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी।

 

जिसके बाद उन्होंने ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा और अमिताभ ने अपना करियर “सात हिंदुस्तानी” मूवी से शुरू किया। आज उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। अमिताभ बच्चन पिछले पांच दशक से हिंदी सिनेमा के सम्राट बने बैठे है।