Breaking News
:

एयर पॉल्यूशन कंट्रोल करने अलाव जलाने पर रोक, भोपाल में इलेक्ट्रिक हीटर जलवाएगा नगर निगम

एयर पॉल्यूशन कंट्रोल

भोपाल। राजधानी के रैन बसेरे और बस स्टैंडों पर सर्दी से बचने के लिए नगर निगम इलेक्ट्रिक हीटर जलवाएगा। इसके लिए निगम कमिश्नर हरेन्द्र नारायन ने इलेक्ट्रिक हीटर खरीदने के निर्देश संबंधित विभाग को दे दिए हैं। वहीं कोई कचरा न जलाए, इसके लिए निगम कमिश्नर ने दो दिन पहले टॉस्क फोर्स बनाया है। पहले ही दिन टॉस्क फोर्स को शहर के चार अलग-अलग इलाकों से कचरा जलाने की सूचना मिलीं।


हालांकि पहली बार में निगम ने कचरा जलाने वालों को सिर्फ हिदायत दी है। अगली बार में जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल राजधानी के एयर पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए नगर निगम सख्त कदम उठा रहा है। अलाव जलाने, कचरा जलाने, होटलों में तंदूर-भट्टी के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। वहीं दो दिन पहले निगम ने टॉस्क फोर्स का भी गठन कर दिया है, जो शहर में एयर पॉल्यूशन बढ़ाने वाले घटकों पर नजर रखेगा। इधर वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू होने जा रहा है।*


कंट्रक्शन साइट पर ग्रीन नेट जरूरी

कंट्रक्शन साइट पर ग्रीन नेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि पहले से यह सख्ती लागू है, लेकिन बिना ग्रीन नेट निर्माण करवाने पर जुर्माना भी लगेगा। इसके लिए निगम ने सभी 21 जोन के प्रभारी एएचओ को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने इलाकों में ऐसे निर्माणों पर नजर रखें, जिन पर ग्रीन नेट नहींलगा है। शहर की जिन सड़कों पर ज्यादा धूल उड़ने से ज्यादा एयर पॉल्यूशन है। ऐसी सड़कों को चिंहित करते हुए निगम ने पानी का छिड़काव शुरू करवा दिया है। करीब 4 फागर मशीनों से पूरा शहर कवर किया जा रहा है। इससे काफी हद तक एयर पॉल्यूशन कंट्रोल हो रहा है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इस प्रयास की सराहना की।


रैन बसेरों में जलेंगे इलेक्ट्रिक हीटर

सर्दी से बचाव के लिए नगर निगम अपने रैन बसेरे और बस स्टैण्ड पर इलेक्ट्रिक हीटर जलवाएगा। निगम अधिकारियों के मुताबिक हलालपुर बस स्टैण्ड, हमीदिया अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल, टीबी हॉस्पिटल, डीआईजी बंगला, पुतली घर, नादरा बस स्टैण्ड, यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क, एमपी नगर जोन 2, चांदबढ कम्युनिटी हॉल, आईएसबीटी बस स्टैण्ड, नेहरू नगर और कोकत ट्रांसपोर्ट के रैन बसेरों में यह व्यवस्था रहेगी।


चार जगह जल रहा था कचरा

नगर निगम के टास्क फोर्स के टोल फ्री नंबर 155304 पर शहर के चार स्थानों पर कचरा जलाने की सूचनाएं मिली। निगम अधिकारियों के मुताबिक निजाम उद्दीन कॉलोनी, अख्तर अपार्टमेट खानूगांव, हरिगंगा नगर मिसरोद और प्रभात पेट्रोल पंप के पास यह कचरा जलाया जा रहा था।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us