Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू विवाद पर ये क्या बोल गए श्री श्री रविशंकर कि मच गया बवाल, पढ़ें पूरी खबर
- Sanjay Sahu
- 23 Sep, 2024
Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू विवाद पर ये क्या बोल गए श्री श्री रविशंकर कि मच गया बवाल, पढ़ें पूरी खबर
तिरुपति। Tirupati Laddu Controversy: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के दावे की तुलना 1857 के विद्रोह से की है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, हमने इतिहास की किताब में पढ़ा है कि कैसे 1857 में सिपाही विद्रोह हुआ था। और अब हम देख रहे हैं कि कैसे इस लड्डू के ज़रिए हिंदुओं की भावनाओं को छलनी किया गया है। ये ऐसा काम है जिसकी माफ़ी नहीं हो सकती है।
Tirupati Laddu Controversy: श्री श्री रविशंकर ने लिखा है कि ये दुर्भावनापूर्ण है और इस प्रक्रिया में शामिल लोगों के लालच की पराकाष्ठा है। इस वजह से उनको कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए और जो भी इसमें शामिल हैं उनकी संपत्तियों को ज़ब्त कर उन्हें जेल में डालना चाहिए।
Tirupati Laddu Controversy: आध्यात्मिक गुरु ने कहा है कि सिर्फ़ लड्डू ही नहीं बल्कि हर तरह के खाद्य पदार्थों की जांच करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि जो घी मार्केट में बिक रहा है क्या किसी ने उसकी जांच की है। जो भी खाने के सामान में मिलावट करता है और शाकाहारी खानों में मांसाहार चीज़ें मिलाता है उनके लिए सख़्त सज़ा होनी चाहिए।