तिल्दा नेवरा/अजय नेताम: भारतीय स्टेट बैंक नेवरा शाखा ने पेंशनरों को अपनी शाखा में आमंत्रित कर पेंशनधारी साथियों के लिए संचालित बैंक के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैंक शाखा प्रबंधक नीतेश श्रीवास के निर्देश पर पेंशनर शाखा के प्रभारी आशीष ने पेंशनरों के लिए बचत योजनाओं के संबंध में निवेश करने और बैंक द्वारा चलाई जा रही.
विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।बैंक शाखा प्रबंधक नीतेश श्रीवास ने पेंशनरों द्वारा प्रति वर्ष नवंबर माह में जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने संबंधित बातें बताई और कहा कि बैंक जमाओं के संबंध में बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 की धारा जेडए और बैंकिंग कंपनी नामांकन नियम 1985 के नियम 1 के अन्तर्गत सभी साथियों से अपील की कि वे अपने नामिनेशन की जांच कर लें और यदि नामांकन में त्रुटि हो तो नया नामांकन पत्र भरकर शीघ्र जमा करें।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष रामावतार पांडे ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए भारतीय स्टेट बैंक अपनी विशिष्ट जिम्मेदारी का निर्वहन सदैव करते आ रहा है ।
बैंक का आभार प्रकट करते हैं।छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के कोषाध्यक्ष जवाहरलाल सिरमौर, छबीराम वर्मा, कृष्णमुरारी वर्मा, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष अभिमन्यु वर्मा ने भी साथियों को संबोधित किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के सचिव एस. डी. वैष्णव, भागीरथी पान्से,तुकेन्द्र वर्मा, बी. पी. वर्मा, केशरी लाल तिवारी, बालाराम वर्मा , देवनाथ वर्मा, कमलनारायण वर्मा, दानीराम वर्मा,सेवानिवृत्त प्राचार्य आर. एल. वर्मा,रामकुमार वर्मा, घनश्याम वर्मा, लालूराम वर्मा, डीजनलाल निरर्मलकर,ईश्वरी प्रसाद वर्मा,अनिरुद्ध वर्मा और रघुनंदन लाल शांडिल्य सहित अनेक पेंशनर साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में बैंक शाखा प्रबंधक नीतेश श्रीवास और उनके बैंक के सहयोगी कर्मचारियों ने समस्त पेंशनर साथियों का गुलाल, शाल और श्रीफल से सम्मानित किया।आभार प्रदर्शन सी. आर. वर्मा ने किया।