TIGER 3: टाइगर 1, टाइगर 2 के बाद अब टाइगर 3 धमाल मचाने के लिए तैयार है। सलमान एंड कैटरीना स्टाटर फिल्म टाइगर 3 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है। फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म का एक song लेके प्रभु का नाम का टीजर रिलीज किया गया है। जिसमे सलमान एंड कैटरीना नज़र आ रहे है। गाना बिल्कुल दमदार है। इस गाने को बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है।
TIGER 3: ‘लेके प्रभु का नाम’ गाने में सलमान (SALMAN) और कटरीना (KATRINA) के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखी जा सकती है। टीजर की शुरुआत ‘सलमान-कटरीना आर बैक’ लाइन से होती है। इस गाने में सलमान (SALMAN KHAN) और कैटरीना (KATRINA)अलग-अलग लुक्स में नजर आते हैं। गाने के बोल अभी से ऑडियंस के जुबां पर है। गाने के टीजर में सलमान और कैटरीना के डांस मूव सभी का दिल जीत रहे हैं। ‘लेके प्रभु का नाम’ (LEKE PRABHU KA NAAM) गाने को 23 अक्तूबर को रिलीज किया जाएगा।
TIGER 3: खबरों की माने तो साल 2014 में एक अवॉर्ड शो के दौरान सलमान और अरिजीत के बीच कुछ अनबन हुई थी। इस बात को अब करीब 10 साल बीत चुके हैं। अब बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह (ARIJIT SINGH) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में अरिजीत ने सलमान से पिछली बातों को भूल जाने की अपील की है। उनका कहना है कि जो हो गया सो हो गया अब अरिजीत नहीं चाहते कि उनके पिछले झगड़े का असर टाइगर 3 (TIGER 3) के इस गाने पर पड़े।