Bollywood डेस्क: कटरीना कैफ और सलमान खान फिर से एक बार साथ नज़र आने वाले है, जिसे लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ख़ुफ़िया एजेंट टाइगर और ज़ोया बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ के फर्स्ट लुक पोस्टर का अनावरण सितम्बर के शुरआत में किया जा चूका है। वहीं, अब टाइगर 3 का कटरीना का सोलो लुक पोस्टर सामने आते ही चर्चा का विषय बन गया है।
‘टाइगर 3’ की ज़ोया का पोस्टर जारी
कटरीना कैफ ने अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा किया है। तस्वीर शेयर कर कटरीना ने कैप्शन में लिखा है, ‘आग का आग से लड़ना, वो है जोया।
View this post on Instagram
‘ इस पोस्टर में कटरीना कैफ को रस्सी के सहारे हवा में लटकी फायरिंग करती नजर पढ़ रही हैं। इस अंदाज को देख फैंस दीवाने हो गए हैं, और कुछ मिनट पहले पोस्ट किये पोस्टर पर कटरीना के लुक को लाखों लाइक्स आ चुके हैं।
बता दें, कटरीना कैफ यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला ख़ुफ़िया जासूस हैं। ‘टाइगर’ सीरीज में कटरीना को जोया के रूप में जाना जाता हैं, कटरीना को इस रूप में फैंस का बेहद प्यार मिलता है। उन्होंने ने कई मौकों पर अपने दम पर अविश्वसनीय एक्शन सीक्वेंस दिखाया हैं।
कटरीना ने जाहिर की खुशी
कटरीना कहती हैं, ‘जोया वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला जासूस हैं, और मुझे यह किरदार पाकर बहुत गर्व है। वह उग्र हैं, वह साहसी हैं, वह पूरी तरह से समर्पित हैं, वह वफादार हैं, वह सुरक्षात्मक हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि वह हर समय मानवता के लिए खड़ी रहती हैं। वहीं ‘टाइगर 3’, 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं देखी जा सकेगी।