Breaking News
:

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान शुरू,लंबी कतारें लगने लगी

Panchayat

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। ग्राम पंचायतों में स्थापित मतदान केंद्रों पर वोटिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है, और ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। मतदाता सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं, जहां लंबी कतारें लगने लगी हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी।

आज प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉकों में पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है, जिसमें गांव की जनता सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव कर रही है। इस चुनाव के प्रति उत्साह बगीचा, जो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गृह जिला है, से लेकर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के गांवों में भी देखने को मिल रहा है।

मतदान के दौरान प्रत्याशियों की पहचान के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं: ग्राम पंचायत पंच के लिए सफेद, ग्राम पंचायत सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का उपयोग किया जा रहा है।

दुर्ग जिले में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। जिले की कुल 65% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है, और यहां 389 गांव और 304 ग्राम पंचायतें हैं। पहले चरण के लिए 257 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 81 गांवों की 73 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है।

दूसरे और तीसरे चरण के मतदान क्रमशः 20 फरवरी और 23 फरवरी को धमधा और पाटन जनपद पंचायत क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह क्षेत्र बगीचा विकासखंड में भी मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जहां जनपद पंचायत बगीचा के लिए 245 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बगीचा विकासखंड के 93 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहा है, जिसमें सरपंच पद के लिए 93, वार्ड के लिए 1317 पंचों, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 25 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 पदों के लिए मतदान किया जा रहा है।

मतदान प्रक्रिया बैलट पेपर के माध्यम से होगी, जो सुबह 7 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक चलेगी। यह मतदान छत्तीसगढ़ के 53 विकासखंडों के गांवों में आयोजित किया जाएगा।

राजधानी रायपुर की बात करें तो पहले चरण में रायपुर जिले के आरंग और अभनपुर क्षेत्र में मतदान होगा। अभनपुर में कुल 4 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य, 88 सरपंच और 88 वार्ड पंच के पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए 14 सेक्टरों में 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आरंग में 1402 पंच, 134 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 6 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान होगा। आरंग में 20 सेक्टरों में 406 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

यह चुनाव 53 विकासखंडों में कुल 9,873 मतदान केंद्रों पर हो रहा है, जिसमें 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us